एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में गेहूं की आमद शुरू

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 02:43 PM (IST)

खन्ना (कमल): चाहे कल से एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में इस बार के सीजन की गेहूं की फसल की आमद शुरू हो गई है, परन्तु पिछली बार की अपेक्षा गेहूं की आमद इस बार देरी से हो रही है, क्योंकि अभी खेतों में अधिकतर गेहूं हरी खड़ी है, इसलिए अभी भी कुछ दिन और मंडियों में गेहूं की आमद की रफ्तार ढीली ही रहेगी।

मार्कीट समिति के सचिव दलविन्द्र सिंह ने बताया कि पंजाब मंडीकरण बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह 9 अप्रैल को 11 बजे प्रात:काल गेहूं की खरीद का रस्मी उद्घाटन करेंगे। इस बार खन्ना मंडी में पनग्रेन, पनसप, वेयर हाऊस, मार्कफैड, एफ.सी.आई., पंजाब एग्रो और निजी व्यापारियों की तरफ से गेहूं की खरीद की जाएगी। सचिव दलविन्द्र सिंह के अनुसार आज खन्ना मंडी में करीब 280 क्विंटल गेहूं आई, परन्तु नमी होने के कारण आज बोली नहीं हो सकी। इस बार गेहूं का भाव सरकार की तरफ से 1735 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। जानकारी के अनुसार पिछले साल 1240 क्विंटल गेहूं खन्ना मंडी में आई थी, जिसकी अलग-अलग खरीद एजैंसियों की तरफ से खरीद की गई थी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे मंडी में गेहूं सुखा कर ही लाएं।

Punjab Kesari