जब खुशी के मारे अमेरिकी जोड़ा बोला, वंडरफुल इंडियन रेलवे

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 04:03 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): लुधियाना रेलवे ने एक रेल यात्री का ट्रेन में भूला हुआ सामान वापस लौटाया है। मामला यह है कि एक अमेरिकी जोड़ा बीते दिनों इंडिया में कुछ दिनों के लिए घूमने आया था। बीते दिन प्रात: काल जब वह शताब्दी से उतरे तो उनका एक बैग गाड़ी में ही रह गया। जब इस अमेरिकी जोड़े को अपने बैग का ट्रेन में रहने का पता लगा तो तब तक शताब्दी अपने अगले रूट के लिए स्टेशन से निकल चुकी थी। रेलवे स्टेशन पर कुछ समय परेशान रहने के बाद यह जोड़ा रेलवे स्टेशन डायरैक्टर अभिनव सिंगला के दफ्तर पहुंचा और उनको इस बारे में जानकारी दी।

जोड़े ने बताया कि बैग में उनका कीमती सामान है और यदि बैग नहीं मिला तो उनका भारी नुक्सान हो जाएगा। डायरैक्टर ने उस समय अमेरिकी जोड़े की शिकायत को गंभीरता के साथ लेते हुए सब से पहले यह पता कराया कि शताब्दी में कौन-कौन टी.टी. ड्यूटी पर हैं। उन्होंने जोड़े का कोच नंबर व सीट नंबर देते हुए टी.टी. को बैग के रंग बारे बताया। जिसके बाद टी.टी. ने अभिनव सिंगला को रिपोर्ट कर दी कि बैग मिल गया है। जब यह जोड़ा शाम को रेलवे स्टेशन पर डायरैक्टर अभिनव सिंगला के पास पहुंचा तो उनकी खुशी का कोई टिकाना नहीं रहा। गाड़ी में रह गया बैग उनके हाथों में सुरक्षित था। उन्होंने एकसुर में ही अपनी खुशी का इजहार यह कह कर किया कि वंडरफुल इंडियन रेलवे।

Vaneet