ड्रग्ज लेते रहने के कारण युवक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 09:16 AM (IST)

लुधियाना(कुलवंत): चिट्टी कालोनी भट्टियां में हुई दर्दनाक घटना में एक 25 वर्षीय युवक की ड्रग्ज लेने के कारण मौत हो गई, जबकि सलेम टाबरी पुलिस का कहना था कि पुलिस को दिए बयान में युवक को काला पीलिया होना बताया गया है। वहीं मृतक युवक के पिता का कहना था कि उसका बेटा ड्रग्ज लेने का आदी था जिस कारण उसकी रात को अचानक हालत खराब हुई और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मृतक की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ टोरी के रूप में हुई है। उसके पिता राम लाल ने बताया कि उसके तीन बच्चों में से अमरजीत सबसे छोटा था। 2009 से वह ड्रग्ज लेता आ रहा था। उसका कई जगह उपचार भी करवाया गया, जबकि वह काज-बटन लगाने का काम करता था। उसके बड़े भाई व बहन की शादी हो चुकी थी। वहीं रात को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। करीब आधे घंटे बाद जब उसकी माता कमरे में गई तो वह बेसुध पड़ा था।बेटे को इस तरह की हालत में देखकर उसने शोर मचाया और तुरंत अमरजीत को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने राम लाल के बयान पर धारा-174 के तहत कार्रवाई कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

swetha