चाइना डोर में फंसे मासूम पक्षी की युवकों ने बचाई जान, लोगों ने की सख्ती की मांग

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 01:14 PM (IST)

लुधियाना(स्याल): शहर में पतंगबाजी का सीजन शुरू होते ही ग्राहकों को चाइना डोर बेचने वाले कुछ शरारती तत्व सक्रिय हो गए हैं। जो पाबंदी के बावजूद चाइना डोर बेचने में लगे हैं, जबकि यह डोर पक्षियों के लिए आफत बनी हुई है व उनकी मौत का कारण बनती है। आज सैंट्रल हलके के रूपा मिस्त्री गली में एक कबूतर बिजली की तारों के साथ उलझ रही चाइना डोर में फंस गया, जिसके चलते वह काफी देर छटपटाता रहा। जिसके बार कुछ युवकों ने हिम्मत करके आटो सड़क के बीच लगाकर उसके ऊपर चढ़कर कबूतर को छुड़वाया व उसकी मरहम पट्टी की। 

इस घटना पर चिंता जताते हुए लुधियाना होलसेल पतंग एसोसिएशन के विशाल शर्मा शैली, बिल्ला महाजन, बॉबी मेहरा, पवन कुमार, राजन दुग्गल ने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर चाइना डोर का व्यापार कर रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे विक्रेताओं के साथ-साथ खरीदारों पर भी कार्रवाई हो, क्योंकि चाइना डोर की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें पशु-पक्षियों के साथ-साथ इंसान भी घायल हो चुके हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News