दिव्यांग बच्ची की जान बचाने वाला सेना का जवान सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 08:45 AM (IST)

मानसा(मित्तल): जिले के गांव रामानंदी के पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में तैनात फौजी बलवीर सिंह ने एक 14 साल की दिव्यांग बच्ची को एक गहरे गड्ढे में से बाहर निकाल कर एक प्रशंसायोग्य काम किया है। 
जिक्रयोग्य है कि बच्ची को सुबह स्कूल जाने के समय एक जीप ने टक्कर मार दी थी, जिस कारण बच्ची सड़क के साथ गहरे गड्ढे में जा गिरी थी।

 

बच्ची को उस रास्ते से गुजर रहे सैनिकों जिनमें बलवीर सिंह भी शामिल था, ने गड्ढे में से बाहर निकाला और इसके बाद विद्यार्थियों के वाहन पर जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। बलवीर सिंह की इस कारगुजारी से खुश होकर बलवीर सिंह को उसकी सैनिक टुकड़ी की तरफ से विभिन्न सम्मानों के साथ सम्मानित किया गया और उत्तराखंड सरकार की तरफ से 15 अगस्त को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। 

swetha