खैहरा पर देशद्रोह का मामला दर्ज कराने को शिव सैनिक करेंगे भूख हड़ताल

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 11:51 AM (IST)

लुधियाना (गुप्ता): रैफरेडम 2020 देश विरोधी शक्तियों द्वारा चलाया गया एक अभियान है। आप्रेशन ब्लू स्टार से पहले व भिंडरावाला के दौर में पंजाब में निर्दोष लोगों के खून से जो होली खेली गई, उसके बारे में पंजाब विधानसभा के विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा का मौन रहना यह दर्शता है कि उनको पंजाब के हित से कही अधिक अपने राजनीतिक हित प्रिय है। ये बात शिवसेना समाजवादी के राष्ट्रीय चेयरमैन हनी भारद्वाज व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विशाल मदान ने पत्रकारों से बातचीत में कही। 

भारद्वाज व मदान ने कहा कि पंजाब की त्रासदी के लिए किसी एक को कटघरे में खड़ा करना गलत होगा, पंजाब में 80-90 के दशक में जो हुआ उससे सबक लेने की आवश्यकता है। उसको आधार बनाकर देश के विरुद्ध वक्तव्य देना अपराध है और यह अपराध जो भी करेगा, वह राष्ट्रविरोधी ही करार दिया जाएगा। देश के विरुद्ध वक्तव्य देने के लिए सुखपाल सिंह खैहरा पर भी देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। इस मांग को लेकर वे शिवसेना समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज के दिशा निर्देश पर 24 जून को जगराओं पुल पर एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे। इस अवसर पर जिला प्रधान अरविंद वालिया, व्यापार मंडल प्रधान साहिल छाबडा, गुरजीत सिंह, अविनाश कुमार, सिमरजीत सिंह, नवीन कुमार, पवन साहनी, जतिन्द्र सोनू आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News