Wow! आईटेल ने लॉन्च किया 16GB रैम वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 9 हजार से भी कम

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आईटेल ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन आईटेल एस23 के लॉन्च की घोषणा कर दी है। ये फोन 9 हजार से कम कीमत वाली लिस्ट में भारत का पहला 16 जीबी रैम फोन है। फोन एक्सक्लुज़िव रूप से एमज़ॉन पर शुरूआत करने जा रहा है। ये फोन दो कलर ऑप्शन स्टारी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाईट में उपलब्ध है। इसकी कीमत के बारे में बात करें तो ये मात्र 8799 रुपये में उपलब्ध है। 

इस लॉन्च पर आईटेल इंडिया के सीईओ अरीजीत तालपात्रा ने कहा, ‘‘आज के उपभोक्ता बेहद समझदार हैं जो अपनी पसंद, ज़रूरत और फैशन को ध्यान में रखते हुए आधुनिक प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं। मोबाइल अब सिर्फ डिवाइस नहीं रहा बल्कि नए भारत के लिए मनोरंजन एवं जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा भी बन गया है। आईटेल में हम आकर्षक फीचर्स, स्टाइलिश लुक और नई तकनीक से युक्त आधुनिक प्रोडक्ट्स के साथ अपने उपभोक्ताओं को निरंतर उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हैं।
 

मैमोरी क्षमता
आईटेल एस23 अपनी बेजोड़ मैमोरी क्षमता 16 (8 प्लस 8) जीबी रैम के साथ, स्पीड को 10 फीसदी तक बढ़ा देता है। इस तरह आप मल्टीटास्टिंग और गेमिंग का बेहतरीन अनुभव पा सकते हैं। 128 जीबी- यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ आईटेल शानदार मेमोरी क्षमता लेकर आता है। आप इसे 1 टीबी तक एक्सपेंड भी कर सकते हैं।
 
कैमरा मेगापिक्सल
आईटेल एस23 और इसका 50एमपी सुपर क्लीयर कैमरा आपकी हर तस्वीर को सुपर क्लीयर बनाता है। 4-इन-1 टेक्नोलॉजी और बड़े लाईट सेंसिटिव एरिया के साथ एफ 1.6 एपरचर कम रोशनी में भी ब्राईट और क्लीयर तस्वीरें कैद करता है। इसके एचडी मोड के साथ आप तस्वीर की गुणवत्ता के साथ समझौता किए बिना उसे ज़ूम भी कर सकते हैं। प्रो मोड के साथ तस्वीर पर आपका पूरा कंट्रोल बना रहा है और आप प्रोफेशनल ग्रेड की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। बैकलाईट अच्छी न होने पर भी एचडीआर 4.0 तस्वीरों को ब्राईट बनाता है। इसी तरह 8एमपी ग्लोइंग एआई सेल्फी कैमरा आपकी सेल्फी को मल्टी-लैवल ब्राईटनैस देता है।

एंटरटेनमेन्ट में खो जाने के लिए हो जाएं तैयार
आईटेल एस23 का 6.6 इंच एचडी 90Hz अल्ट्रा-नैरो बेज़ल स्क्रीन वाईड और क्लीयर विज़ुअल अनुभव देता है। इसके हाई डेफिनेशन रेज़ोल्यूशन के कारण आपकी आंखों को थकान नहीं होती और आपकी हर तस्वीर और वीडियो जानदार बन जाती है। 90Hz स्क्रीन रिफ्रैश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आप गेमिंग और मुवी प्लेबैक का बेहतरीन अनुभव पा सकते हैं। इसमें कलर चेंजिंग का आधुनिक फीचर भी है। यूवी लाईट के संपर्क में आने पर फोन का एक्सटीरियर कलर चेंज करते हुए बेहद लुभावना लगता है।

बैटरी लाइफ 
आईटेल एस23 की 5000mAh पावरफुल बैटरी के साथ आप 15 घण्टे तक इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। कस्टमाइज़ पावर सेविंग मोड के साथ आप अतिरिक्त स्टैण्ड बाय टाईम भी पा सकते हैं। अपग्रेडेड साईड फिंगरप्रिन्ट सेंसर के साथ यह मात्र 0.9 सैकण्ड में अनलॉक हो जाता है। टी606 युनिसोक टाइगर सीरीज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ परफोर्मेन्स और एंटरटेनमेन्ट का स्मूद अनुभव देता है। इसके अलावा फ्लैश-फ्रेंडली फाईल सिस्टम स्टोरेज स्पेस को सेव करता है और डिवाइस की लाईफ बढ़ाता है। आप अपने पुराने फोन के डेटा को भी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। हॉटस्पॉट क्यूआर कोड स्कैन करके बिना डेटा के इसे गेमिंग नेटवर्क से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

 

Content Editor

kahkasha