CCTV कैमरों की निगरानी में 12वीं व 10वीं की परीक्षाएं शुरू

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 05:59 PM (IST)

मोगा (गोपी): विद्यार्थियों की ओर से की गई मेहनत की अब परीक्षा होगी। सी.बी.एस.ई. की ओर से ली जाने वाली 10वीं व 12वीं क्लास की परीक्षाएं आज यहां डा. सैफुद्दीन किचलू पब्लिक स्कूल मोगा में बने सबसे बड़े परीक्षा सैंटर में शुरू हुई है। इस सैंटर में दोनों क्लासों के 1140 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। दूसरी तरफ सी.बी.एस.ई. द्वारा दिए आदेशों की इन-बिन पालना करते हुए परीक्षा केन्द्र को सी.सी.टी.वी. कैमरों के साथ लैस किया गया है तथा इसके साथ ही शोर-शराबे से मुक्त इस परीक्षा केन्द्र में विद्यार्थियों को बनती समूची सहूलियतें मुहैया करवाई गई हैं।

परीक्षा शुरू होने से पहले आज सुबह संस्था के चेयरमैन एडवोकेट सुनील गर्ग ने परीक्षा केन्द्र का विशेष दौरा करके समूचे प्रबंधों पर तसल्ली का प्रकटावा किया है। संस्था के डायरैक्टर सुनीता गर्ग ने बताया कि विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए परीक्षा केन्द्र पर 3 गेट बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाहरी स्कूलों से आए विद्यार्थियों की परीक्षा केन्द्र पर हर पक्ष से सहायता की जाती है। बताना बनता है कि 10 बजे शुरू होने वाली परीक्षा में विद्यार्थी 9.45 पर बैठने शुरू हो जाते हैं।
 

Mohit