12वीं के छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 07:41 PM (IST)

मोगा(आजाद)- जिले के गांव कालेके निवासी बलराम सिंह (18-19) जो 12वीं कक्षा का छात्र था, द्वारा अपने घर में ही गले में फंदा डालकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार परमजीत सिंह द्वारा मृतक के पिता लाभ सिंह पुत्र गज्जन सिंह के बयानों पर अ.ध. 174 की कार्रवाई की गई है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार लाभ सिंह ने कहा कि वह दुबई में रहता है और उसकी पत्नी सुखदीप कौर की मृत्यु करीब 6 माह पहले हो गई थी। मेरा बेटा बलराम सिंह जो गांव समाधभाई के 12वीं कक्षा का छात्र था और वह अपनी मौसी मलकीत कौर तथा बलजीत कौर निवासी गांव जलाल बठिंडा के पास रहता था। गत 11 सितम्बर को वह सायं 5 बजे के करीब अपने घर गांव कालेके आया और खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। उसने अपने कमरे में ही गले में फंदा डालकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जब हमें पता चला, तो हमने शोर मचाया, तो गांव के लोग भी आ गए। जिस पर मैंने गांव के सरपंच जगसीर सिंह को साथ लेकर पुलिस को सूचित किया। जांच अधिकारी सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार बलराम सिंह अपनी माता सुखदीप कौर की मौत को लेकर मानसिक तौर पर परेशान रहता था। उन्होंने बताया कि आज बलराम सिंह के शव को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Vaneet