दिन-दिहाड़े दुकानदार को लूटने वालों का हुआ पर्दाफाश, कार व असले सहित 2 काबू

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 10:37 AM (IST)

मोगा : मोगा पुलिस ने गत 12 जनवरी को तड़कसार अकालसर रोड पर स्थित करियाना दुकानदार धर्मपाल को जान से मारने की धमकी देकर नकदी तथा करियाना सामान ले जाने वाले 4 लुटेरों की पहचान कर 2 को वारदात के समय प्रयोग की गई कार तथा असले सहित काबू किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि 12 जनवरी को अकालसर रोड पर मनोहर लाल धर्मपाल नाम के एक करियाना स्टोर पर वरना गाड़ी में सवार 4 लुटेरे आए, एक कार में बैठा रहा। जबकि एक लुटेरे ने दुकान मालिक धर्मपाल को जान से मारने की धमकी देकर अंदर ले जाकर बंधक बना लिया। जबकि उनके दो साथी दुकान से भारी मात्रा में करियाना सामान तथा गले से नकदी लेकर फरार हो गए थे।

धर्मपाल के बयानों पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि लुटेरे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए डी.एस.पी. सिटी के नेतृत्व में थाना सिटी मोगा के प्रभारी तथा फोकल प्वाइंट पुलिस चौकी के प्रभारी मोहकम सिंह पर आधारित विशेष टीम गठित की गई थी।

उक्त टीम द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला गया और टैक्निकल ढंग से की गई जांच के बाद उक्त वारदात को अंजाम देने वाले चार लुटेरों बलवंत सिंह, राजवीर सिंह, गुरभेज सिंह सभी निवासी गांव लंघेयाना मधरेह बस्ती फिरोजपुर तथा सिरदूल सिंह निवासी गांव अक्कूवाला फिरोजपुर की पहचान की गई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलवंत सिंह तथा राजवीर सिंह को काबू करके वारदात के समय प्रयोग की गई वरना कार को कब्जे में लेने के अलावा एक 32 बोर देसी पिस्टल बरामद किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि उक्त मामले में सरदूल सिंह तथा गुरभेज सिंह को काबू करने के लिए उनके छुपने वाले शक्की ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि चारों कथित आरोपियों के खिलाफ पहले भी लुधियाना, फिरोजपुर, फरीदकोट के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।

इस मामले की जांच कर रहे फोकल प्वाइंट पुलिस चौकी के प्रभारी मोहकम सिंह ने बताया कि कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। उन्होंने कहा कि रिमांड के दौरान पूछताछ करने पर और भी कई वारदातों के सुराग मिलने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash