22 महीनों की डी.ए. की किस्तों का बकाया जारी करे सरकार : सुरेन्द्र राम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 11:34 AM (IST)

बाघापुराना (स.ह.): पंजाब गवर्नमैंट पैंशनर्ज एसोसिएशन बाघापुराना इकाई की बैठक अध्यक्ष सुरेन्द्र राम कुस्सा की अध्यक्षता में हुई।सुरेन्द्र राम शर्मा ने सरकार से मांग की कि पैंशनरों के 22 महीनों की डी.ए. की किस्तों का बकाया जारी किया जाए, मैडीकल भत्ता 2000 रुपए किया जाए, पे-कमीशन की रिपोर्ट को समयबद्ध करके जनवरी-2016 से लागू किया जाए।

प्रैस सचिव प्रीतम सिंह प्रीत, हरनेक सिंह ने सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि समय-समय पर मांगों संबंधी सरकार को अवगत करवाया जाता है, लेकिन उनकी मांगों को हर बार नजरअंदाज किया जाता है, जिस कारण पैंशनरों में सरकार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने सरकार से पैंशनरों की पैंशन में बढ़ौतरी करने की मांग की।इस अवसर पर रतन सिंह, अमरजीत रनियां, रंजीत सिंह माहला सिंह, गुरदेव सिंह, अजमेर सिंह, अमरजीत सिंह रत्तियां, करनैल सिंह, बलराज सिंह, प्रितपाल सिंह, मलकीत सिंह, गुरदर्शन संघा, प्रीतम सिंह, नछत्तर सिंह, रूलदू राम, बलवीर सिंह, शीतल सिंह व दिलीप सिंह आदि पैंशनर उपस्थित थे।

bharti