हेरोइन, चूरा-पोस्त व शराब सहित 3 काबू, एक फरार

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 10:26 AM (IST)

मोगा : नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने हैरोइन, चूरा-पोस्त व शराब बरामद कर 3 व्यक्तियों को काबू किया है जबकि एक पुलिस के काबू नहीं आ पाया।

इस संबंधी एंटी नारकोटिक ड्रग सैल के प्रभारी लखविन्द्र सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार हरबंस सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए बुक्कनवाला रोड पर जा रहे थे। इस दौरान शंका के आधार पर जसविन्द्र सिंह उर्फ कालू निवासी मोगा को रोका और तलाशी लेने पर उससे 20 ग्राम हैरोइन बरामद की गई जिसके खिलाफ थाना सिटी साऊथ में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

इसी तरह थाना अजीतवाल के सहायक थानेदार सुखदेव सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए गांव ढुडीके के पास जा रहे थे तो गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि जोगा सिंह निवासी गांव ढुडीके चूरा-पोस्त बिक्री करने का धंधा करता हैं और उनके घर में भारी मात्रा में चूरा-पोस्त पड़ा है। इस पर पुलिस पार्टी ने छापामारी कर 37 किलो चूरा-पोस्त उनके घर से बरामद किया जबकि आरोपी पुलिस के काबू नहीं आ पाया। कथित तस्कर के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम जांच कर रहे थानेदार सुखमिन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।

वहीं थाना कोटईसे खां के सहायक थानेदार जगसीर सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए गांव दौलेवाला मायर के पास जा रहे थे तो गुप्त सूचना के आधार पर बहादर सिंह उर्फ बिट्टू निवासी गांव दौलेवाला मायर को काबू करके 8 बोतलें अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज करने के बाद उसे जमानत रिहा कर दिया गया। इसी तरह थाना सिटी साऊथ के सहायक थानेदार दलजीत सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त कर रहे थे तो गुप्त सूचना के आधार पर सर्बजीत सिंह उर्फ प्रीत निवासी इंदिरा कालोनी मोगा को काबू कर 12 बोतलें शराब ठेका बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज करने के बाद उसे जमानत रिहा कर दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash