3 वाहनों के प्रैशर हार्न हटाए, काटे चालान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 01:59 PM (IST)

मोगा (गोपी): पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत पुलिस प्रशासन व पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड की ओर से सांझे तौर पर ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए लोहारा चौक तथा कोटकपूरा बाईपास में नाके लगाए गए।इन नाकों पर टै्रफिक पुलिस मोगा के सहायक सब इंस्पैक्टर इशमीत सिंह तथा एस.डी.ओ. पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड कुलदीप सिंह की ओर से बसों, ट्रकों तथा अन्य वाहनों की चैकिंग की गई।

इस संबंधी उप मंडल अफसर पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड कुलदीप सिंह ने बताया कि चैकिंग दौरान 38 बसों व ट्रकों की चैकिंग की गई, जिनमें से 3 वाहनों पर लगाए गए प्रैशर हार्नों को हटाया गया तथा मौके पर ही वाहन मालिकों के चालान काटे गए। उन्होंने वाहन मालिकों को मिशन तंदुरुस्त पंजाब की सफलता के लिए प्रशासन को सहयोग देने की अपील भी की।

bharti