मैडीकल स्टोरों पर छापेमारी कर भरे दवाइयों के 3 सैंपल

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 10:38 AM (IST)

मोगा(संदीप): इस महीने हो रहे ब्लॉक समिति व जिला परिषद के चुनावों को देखते हुए तथा चुनाव आयोग की सख्त हिदायतों की पालना करते हुए नशा रहित तथा शांतिमय ढंग से चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन ने कोशिशें शुरू कर दी हैं। इसी के तहत माननीय डिप्टी कमिश्नर के आदेशों पर ड्रग इंस्पैक्टर अमित बांसल ने तहसीलदार लखविन्द्र सिंह, एक्साइज एंड टैक्सेशन अफसर भूपिन्द्र सिंह ढिल्लों, सब-इंस्पैक्टर वेद प्रकाश के साथ जिले के अलग-अलग गांवों में स्थित मैडीकल स्टोरों पर चैकिंग की। ड्रग इंस्पैक्टर ने बताया कि उनके द्वारा गांव चडि़क तथा झंडेयाना के मैडीकल स्टोरों पर की गई छापेमारी दौरान एक मैडीकल स्टोर से 3 दवाइयों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं एक मैडीकल स्टोर पर फार्मासिस्ट ही नहीं था जिसके बाद कागजी कार्रवाई करने के साथ ही इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी गई। टीम के अधिकारियों ने बताया कि यह चैकिंग भविष्य में भी जारी रहेगी।
 

bharti