पुलिस की सख्त कार्रवाई, भारी मात्रा में हेरोइन व कार सहित 3 तस्कर काबू

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 06:05 PM (IST)

मोगा (आजाद): जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस ने तीन कथित तस्करों को काबू करके उनसे लाखों रुपए मूल्य की डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की। उनके खिलाफ थाना कोटईसे खां में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कथित तस्कर कोटईसे खां के रहने वाले हैं।

इस मौके उन्होंने बताया कि एस.पी.आई. बालकृष्ण सिंगला तथा डी.एस.पी.आई. हरिन्द्र सिंह डोड की अगुवाई में जब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ मोगा पुलिस पार्टी समेत समाज विरोधी अनसरों की तलाश के संबंध में पुल सेमनाला अमृतसर रोड, कोटईसे खां मौजूद था, तो मुखबिर खास ने सूचना दी कि गुरचरन सिंह उर्फ गंजा निवासी चीमा रोड कोटईसे खां, गुरजंट सिंह उर्फ जंटा निवासी कोटईसे खां, संदीप सिंह निवासी सुंदर नगर कोटईसे खां हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं। आज वह हरीके साइड से भारी मात्रा में हेरोइन लेकर कार पर कोटईसे खां की तरफ को आ रहे हैं।

यदि अभी से ही अमृतसर रोड, कोटईसे खां पर किसी ठोस जगह नाकाबंदी की जाए, तो यह तीनों भारी मात्रा में हेरोइन समेत काबू आ सकते हैं। इस पर उक्त आरोपियों के खिलाफ अ.ध. 21-61-85 के तहत रजिस्टर करके पुलिस पार्टी द्वारा नजदीक गांव मंदिर अमृतसर रोड बाहद रकबा गांव मंदिर पर विशेष नाकाबंदी करके कथित तस्करों गुरचरन सिंह उर्फ गंजा, गुरजंट सिंह उर्फ जट्टा तथा संदीप सिंह को कार समेत काबू किया तथा हरिन्द्र सिंह उप कप्तान पुलिस (आई.) मोगा की निगरानी में कथित आरोपियों तथा उनकी कब्जे की उक्त कार में से 1 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद की। इसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि कथित तस्करों से पूछताछ दौरान पता लगा कि उक्त हेरोइन यह अमृतसर वाली तरफ से लेकर आए हैं। इनके कुछ और साथियों की भी तलाश की जा रही है, जिनके नाम पूछताछ दौरान सामने आए हैं। जिनको काबू करने के लिए पुलिस द्वारा उनके शक्की ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही और कई अहम सुराग मिलने की संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि अन्य बारीकी से पूछताछ करके बैकवर्ड तथा फारवर्ड लिंक बारे पता लगाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News