NRI की कोठी में चोरी करने के मामले में 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 12:41 PM (IST)

मोगा (आजाद): बाघापुराना निवासी एन.आर.आई. लाल सिंह बराड़ तथा गुरचरण सिंह बराड़ की कोठी से गत 13-14 मई की रात्रि को लाखों रुपए मूल्य का सामान चोरी करके ले जाने के मामले में पुलिस ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना बाघापुराना के इंस्पैक्टर जंगजीत सिंह ने बताया कि बाघापुराना पुलिस ने दविंद्र सिंह पूर्व सरपंच गांव झंडेवाला मोगा की शिकायत पर 17 मई को 2 व्यक्तियों जगदीश सिंह निवासी बाघापुराना व स्वर्ण सिंह निवासी गांव रनियां के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था। इसमें दविंद्र सिंह पूर्व सरपंच ने कहा था कि उसके बुआ के बेटे बाहर रहते हैं, जिस कारण उन्हें कोठी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चोरों ने कोठी के ताले तोड़कर 3 एल.सी.डी., 2 गैस सिलैंडर तथा 18 कैनेडियन डालर चोरी किए थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले में अब पूर्व सरपंच द्वारा पुलिस को दोबारा बयान दर्ज करवाए गए थे कि उन्हें जानकारी मिली है कि उक्त चोरी के मामले में गोलू निवासी चन्नूवाला रोड बाघापुराना, बेअंत सिंह निवासी कोटला मेहर सिंह वाला, सिमरनजीत सिंह निवासी गांव मल्लके शामिल हैं। इस पर हवलदार बलवीर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित तीनों कथित आरोपियों को काबू कर लिया और उक्त तीनों को माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने उनका 2 दिन का पुलिस रिमांड दिया, जबकि 2 कथित आरोपी जगदीश सिंह व स्वर्ण सिंह की गिरफ्तारी बाकी है, जिन्हें काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूछताछ समय और भी कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।

Anjna