हेरोइन तथा लाहन सहित 4 काबू, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 06:19 PM (IST)

मोगा (आजाद): मोगा पुलिस की तरफ से नशीले पदार्थों तथा शराब का नाजायज धंधा करने वालों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत हेरोइन तथा लाहन सहित 4 व्यक्तियों को काबू किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि सहायक थानेदार हरजिन्द्र सिंह तथा थानेदार सतनाम सिंह पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त कर रहे थे। जब वह देर रात गांव जनेर के निकले, तो उनको गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि हरविन्द्र सिंह निवासी कोटईसे खां, हकीकत सिंह तथा सुरजीत सिंह उर्फ सुंदर दोनों निवासी गांव दातेवाला हैरोइन बिक्री करने का धंधा करते हैं। इस पर पुलिस पार्टी ने दोनों कथित तस्करों को काबू कर लिया तथा उनके पास से 170 ग्राम हेरोइन बरामद की।

यह भी पढ़ें : पंजाब में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने फिर दी खुशखबरी

उनसे की गई पूछताछ के बाद नामजद किए गए सुरजीत सिंह उर्फ सुंदर को भी जा दबोचा। तीनों कथित आरोपियों के खिलाफ थाना कोटईसे खां में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनको पूछताछ के बाद आज माननीय अदालत में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

यह भी पढ़ें : पंजाब में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने फिर दी खुशखबरी

इसी तरह थाना मैहना के सहायक थानेदर दविन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जब वह बाद दोपहर पुलिस पार्टी समेत बस स्टैंड गांव डाला के पास जर रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर मनदीप उर्फ भोला निवासी गांव धूड़कोट टाहनीवाला को काबू करके उसके घर से 80 लीटर लाहन बरामद की गई, जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत थाना मैहना में मामला दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash