हेरोइन व अवैध शराब सहित 4 काबू, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 05:52 PM (IST)

मोगा (आजाद): जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि नशीले पदार्थों तथा शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उक्त मुहिम के तहत 4 व्यक्तियों को काबू कर 95 ग्राम हेरोइन के अलावा अवैध शराब बरामद की गई। उन्होंने कहा कि जब एंटी नारकोटिक ड्रग सैल के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रताप सिंह के नेतृत्व में थानेदार बलविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित गांव नूरपुर हकीमां के पास जा रहे थे, तो उन्होंने गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने पर सरदूल सिंह निवासी गांव नूरपुर हकीमां को काबू करके 70 ग्राम हेरोइन बरामद की। कथित तस्कर के खिलाफ थाना धर्मकोट में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसे पूछताछ के बाद आज माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

इसी तरह थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह जब पुलिस पार्टी सहित देर सायं इलाके में गश्त कर रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर गुरविन्द्र सिंह निवासी गांव राजेयाना को काबू करके 25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके खिलाफ थाना बाघापुराना में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसे पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

इसी तरह थाना मैहना के प्रभारी भलविन्द्र सिंह के नेतृत्व में जब सहायक थानेदार वरिन्द्र कुमार पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए बुघीपुरा चौंक मोगा के पास जा रहे थे, तो गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर लखवीर सिंह उर्फ तोता निवासी गांव बुघीपुरा, आकाश निवासी गांव मैहमेवाला को काबू करके दोनों से 15-15 (30 बोतलें) अवैध शराब बरामद की गई। जिनके खिलाफ थाना मैहना में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिन्हें पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News