हेरोइन व शराब सहित 4 काबू, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 06:29 PM (IST)
मोगा : नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब मोगा पुलिस ने 85 ग्राम हेरोइन तथा शराब समेत 4 व्यक्तियों को काबू किया। इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर जतिन्द्र सिंह के नेतृत्व में जब सहायक थानेदार परविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे।
इस दौरान जब वह गांव लिंक रोड नूरपुर हकीमां के पास पहुंचे, तो शक के आधार पर चढ़ सिंह निवासी गांव नूरपुर हकीमां को रोका तथा तलाशी लेने पर उससे 45 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसके खिलाफ थाना धर्मकोट में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह जब एंटी नारकोटिक ड्रग सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रताप सिंह की अगुवाई में थानेदार बलविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त करते हुए देर शाम रेलवे फाटक डगरू के पास जा रहे थे। इस दौरान शक के आधार पर जसपाल सिंह उर्फ गौरी निवासी गांव मनसूरदेवा फिरोजपुर को रोका तथा तलाशी लेने पर उससे 20 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसके खिलाफ थाना सदर मोगा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी तरह थाना सिटी साऊथ के प्रभारी इंस्पेक्टर गुलजिन्द्र सिंह की अगुवाई में सहायक थानेदार लखवीर सिंह पुलिस पार्टी समेत इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे, तो शक के आधार पर मनजिन्द्र सिंह उर्फ बिल्ला निवासी शहीद भगत सिंह नगर कच्चा दोसांझ रोड मोगा तथा कमलजीत सिंह उर्फ कुक्कू निवासी गांव खोसा पांडो को रोका, तो तलाशी लेने पर उनसे 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार सरदारा सिंह द्वारा की जा रही है। कथित आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी साऊथ मोगा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसी तरह थाना समालसर के प्रभारी जनक राज की अगुवाई में जब सहायक थानेदार सुखविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी समेत पुल नहर घराट समालसर के पास जा रहे थे। इस दौरान उनको गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि निर्मल सिंह उर्फ निक्का निवासी समालसर बाहरी राज्यों तथा आस-पास के ठेकों से शराब लाकर बेचने का काम करता है तथा आज भी वह ग्राहकों की प्रतीक्षा में पुल नहर घराट समालसर नजदीक बैठा है, जिस पर पुलिस पार्टी ने छापामारी करके उसको जा दबोचा तथा 36 बोतल शराब बरामद की। उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि काबू कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here