कनाडा भेजने का झांसा देने के मामले में 4 नामजद

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 10:26 AM (IST)

मोगा (आजाद): कनाडियन हायर लॄनग एकैडमी कनाडा की प्रिं. इंदी शाही ने कुछ टै्रवल एजैंटों पर उनकी एकैडमी के लैटर पैड, मोहरें तथा अन्य दस्तावेजों का गलत प्रयोग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद उक्त मामले में टै्रवल एजैंसी में काम करती एक लड़की समेत 4 के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है सारा मामला
इंदी शाही प्रिंसीपल कनाडियन हायर लर्निंग एकैडमी कनाडा ने इंस्पैक्टर जनरल पुलिस आप्रवासी भारतीय महिला विंग को शिकायत दी कि शांति नगर मोगा निवासी चरनजीत सिंह जो जालंधर की एक टै्रवल एजैंसी के साथ काम करता है और सिमरन कौर, अमरजीत सिंह, रेशम सिंह निवासी अमृतसर जो वैगा बाऊंड इमीग्रेशन रंजीत एवेन्यू अमृतसर के साथ काम करते हैं, ये भोले-भाले लोगों को स्टडी बेस पर विदेश भेजने का झांसा देकर ऑफर लैटर हायर लर्निंगग एकैडमी कनाडा के तैयार करते हैं। इस तरह हमारी एकैडमी के दस्तावेजों का गलत प्रयोग तथा भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके साथ लाखों की ठगी करते हैं।

उक्त मामले की जांच सहायक इंस्पैक्टर जनरल पुलिस आप्रवासी भारतीय महिला विंग लुधियाना द्वारा की गई। पुलिस ने शिकायतकत्र्ता इंदी शाही प्रिंसीपल कनाडियन हायर लर्निंग एकैडमी ब्रमटन कनाडा के बयानों पर सिमरन कौर निवासी रंजीत सिंह एवेन्यू अमृतसर, चरनजीत सिंह निवासी शांति नगर मोगा, अमरजीत सिंह, रेशम सिंह निवासी रंजीत सिंह एवेन्यू अमृतसर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार गुरनेक सिंह द्वारा की जा रही है।

Anjna