पुलिस की कार्रवाई, अफीम, हेरोइन, नशीली गोलियों तथा लाहन सहित 5 काबू

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2023 - 05:33 PM (IST)

मोगा (आजाद): नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य की अफीम, हेरोइन, नशीली गोलियां तथा लाहन सहित 5 व्यक्तियों को काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना बधनीकलां के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार जसपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए जा रहे थे, तो शंका के आधार पर बिना नंबरी मोटरसाइकिल सवार राजेन्द्र सिंह उर्फ छिंदा निवासी गांव दौलतपुरा नींवा तथा रंजीत सिंह उर्फ राणा निवासी गांव कालिएवाला को रोका, तो तलाशी लेने पर उनके पास से 1 किलो अफीम बरामद की गई।

पुलिस पार्टी ने दोनों कथित तस्करों को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गय है, जिन्हें आज पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इसी तरह एंटी नारकोटिक ड्रग सैल के सहायक थानेदार जसवीर सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए देर शाम गांव आलमवाला के पास जा रहे थे, तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि सोहन लाल निवासी पट्टी (तरनतारन) हेरोइन तस्करी का धंधा करता है, जिस पर पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के दौरान कथित तस्कर को इंडिका गाड़ी सहित काबू कर उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की। इसके खिलाफ थाना बाघापुराना में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसी तरह थाना चड़िक के सहायक थानेदार संतोख सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित देर शाम गांव सिंघावाला के पास जा रहे थे, तो शंका के आधार पर कीमती लाल निवासी गांव सिंघावाला को रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से नशे के तौर पर प्रयोग की जाने वाली 50 नशीली गोलियां बरामद की गई, जिसके खिलाफ थाना सिटी साऊथ मोगा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसी तरह थाना चड़िक के सहायक थानेदार नछतर सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित देर सायं इलाके में गश्त कर रहे थे, तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि जगसीर सिंह निवासी सरकार पत्ती चड़िक अवैध शराब का धंधा करता है। जिस पर पुलिस पार्टी ने उनके घर छापामारी करके 25 लीटर लाहन बरामद की। कथित आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash