5 वर्षीय बच्चे की मौत का मामलाःकार्रवाई न करने पर परिजनों ने किया हाईवे जाम

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 03:37 PM (IST)

बाघापुराना(चुटानी/ राकेश/ मनीष): गांव राजेयाना में गत दिवस आर्बिट बस द्वारा कुचले गए 5 वर्षीय बच्चे जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, के संबंध में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर गांववासियों, परिजनों व मजदूर यूनियन ने कोटकपूरा-मोगा के हाईवे पर बच्चे का शव रखकर रोड जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस की ढीली कारगुजारी के चलते पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

रोष प्रदर्शन को संबोधिन करते पेंडू मजदूर यूनियन के जिला सचिव मंगा सिंह ने बताया कि आर्बिट बस द्वारा 5 वर्षीय बच्चा सुखमनदीप को कुचलकर मार दिया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आर्बिट बसों द्वारा अनेक इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, चाहे वह मोगा बस कांड हो। उक्त धरनाकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा न किया तो उनके द्वारा धरना दिन-रात जारी रखा जाएगा।

Anjna