विदेश भेजने के नाम पर युवक ठगी का शिकार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 06:03 PM (IST)
मोगा (आजाद) : फरीदकोट जिले के अधीन पड़ते गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला निवासी गुरलाल सिंह ने ट्रैवल एजैंट पर विदेश भेजने का झांसा देकर 1 लाख 30 हजार रुपए की ठगी किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जांच के बाद बाघापुराना पुलिस द्वारा कथित आरोपी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श निवासी गांव चड़िक के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच डी.एस.पी. बाघापुराना दलबीर सिंह द्वारा की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए शिकायत पत्र में गुरलाल सिंह ने कहा कि वह विदेश जाना चाहता था, वह किसी व्यक्ति द्वारा कथित आरोपी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श के संपर्क दिसम्बर 2023 में आया, जिसने कहा कि वह आपको सिंगापुर भेज देगा, जिस पर उसने उसको 1 लाख 30 हजार रुपए देने के अलावा अपना पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज दे दिए, लेकिन उसने मुझे सिंगापुर का जाली वीजा दे दिया।
जब उसने जांच की, तो उसे पता लगा कि यह वीजा जाली है, जिस पर उसने कथित आरोपी को पैसे वापस करने के लिए कहा, तो वह लारा-लप्पा लगाने लग पड़े। इस तरह उसने उसके साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले की जांच समय जांच अधिकारी ने दोनों पक्षों को अपना पक्ष पेश करने के लिए बुलाया। जांच के बाद शिकायतकर्त्ता के आरोप सही पाए जाने पर उक्त मामला दर्ज किया गया, गिरफ्तारी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here