बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के पिता का देहांत
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2016 - 11:34 AM (IST)

मोगा(ग्रोवर): बॉलीबुड अभिनेता सोनू सूद के पिता का अाज देहांत हो गया जिसके बाद सोनू सदमे में हैं। सोनू बॉलीबुड की कई फिल्मों में किरदार निभा चुके हैं। सोनू का परिवार मोगा से संबंध रखता है। सोनू के पिता ने मोगा में ही 11.30 पर अंतिम सांस ली। सोनू अाज पंजाब के मोगा में ही मोजूद है।
भारतीय मॉडल और अभिनेता सोनू सूद के अपने पिता के देहांत को लेकर काफी सदमें हैं। सोनू हिन्दी, तेलुगू कन्नड़ और तमिल फ़िल्मों में अभिनय करते हैं। वो मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के प्रतियोगी भी रहे हैं, वो अपोलो टायर्स, एयरटेल आदि विज्ञापनों में भी काम करते हैं। टॉलीवुड फ़िल्मों में वो फ़िल्म अरुंधति में प्रतिपक्षी पशुपति के अभिनय के लिए जाने जाते हैं।