अकाली दल करेगा कांग्रेस की ठगियों का पर्दाफाश

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 04:24 PM (IST)

बाघापुराना (चुटानी): सिर्फ कैप्टन अमरिंदर सिंह ही नहीं, बल्कि कांग्रेसी विधायक भी लोगों को वायदों से लुभावने में अग्रणी है, जिनकी राजनीतिक ठगियों का जबाव लोग 2020 के चुनाव में देने के लिए तत्पर बैठे हैं। यह बात शिरोमणि अकाली दल के जिला मोगा के अध्यक्ष तीर्थ सिंह माहला एवं सीनियर अकाली नेता अमरजीत सिंह पूर्व चेयरमैन ब्लाक समिति ने हलका बाघापुराना में बातचीत करते हुए कहीं। 

उन्होंने कहा कि गांवों को शहरी दिशा प्रदान करने के लिए किए गए वायदों में एक भी वायदा पूरा न होना दर्शाता है कि कांग्रेस शहर निवासियों की शहर में विशाल पार्क की एक-एक मांग को सत्ता में आते पूरा करने की बात कहने वाले कांग्रेसी विधायक द्वारा अब जो नाटक पार्क के मुद्धे पर खेला जा रहा है उससे एक-एक शहर निवासी भलीभांति अवगत है। अकाली नेताओं ने कहा कि अगर विधायक ने पार्क संबंधी अपनी नीति को पारदर्शी बनाकर इस पर गंभीरता से अगली कार्रवाई से टालमटोल का रवैया अपनाया तो अकाली दल तीव्र संघर्ष करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News