आंगनबाड़ी वर्कर्ज ने केन्द्र सरकार का पुतला फूंककर की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 06:11 PM (IST)

मोगा(गोपी): ऑल इंडिया आंगनबाड़ी वर्कर्ज/हैल्पर्ज यूनियन पंजाब एटक द्वारा अपनी मांगों को लेकर ब्लाक दुन्नेके-2 में केन्द्र सरकार का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की गई।इस अवसर पर प्रदेश नेता गुरचरण कौर मोगा व जिलाध्यक्ष छिंदर कौर ने कहा कि केन्द्र सरकार आई.सी.डी.एस. स्कीम को प्राइवेट सैक्टर के हाथों में देकर खत्म करने की योजना बना चुकी है। प्री-नर्सरी कक्षाओं के बच्चे प्राइमरी स्कूलों में भेज दिए गए तथा आंगनबाड़ी में बच्चों की गिनती कम रह गई। अगर सरकार प्री-नर्सरी कक्षाएं प्राइमरी स्कूलों में शुरू करना चाहती है तो आंगनबाड़ी वर्कर/हैल्पर का क्या प्रबंध किया है।

प्राइमरी स्कूलों में आंगनबाड़ी सैंटरों के लिए योग्य बिल्डिंग बनाई जाए, प्री-नर्सरी कक्षाएं आंगनबाड़ी वर्कर/हैल्पर को देकर मुलाजिम करार दिया जाए, आंगनबाड़ी सैंटरों में लंबे समय से राशन खत्म हो चुका है भेजा जाए, आंगनबाड़ी वर्कर को 24 हजार व हैल्पर को 18 हजार रुपए दिए जाएं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों की ओर जल्द ध्यान न दिया तो संघर्ष को और तीव्र किया जाएगा।

इस अवसर पर पूनम शर्मा,छिंदर कौर, सुखजीत कौर, बेअंत कौर, सुखजिंद्र कौर दुन्नेके, स्वर्णजीत कौर, छिंदरपाल कौर खोसा पांडो, बलविंद्र कौर, नीलम रानी रत्तियां, प्रीतम कौर, रंजीत कौर, परमजीत कौर, बलविंद्र कौर व रंजीत कौर घल्लकलां आदि उपस्थित थे।

bharti