ग्रामीण मजदूर यूनियन ने किया चक्का जाम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2015 - 12:49 AM (IST)

मोगा(ग्रोवर): पिछले लंबे समय से मजदूर वर्ग की लटकती मांगों के हल के लिए आज ग्रामीण मजदूर यूनियन द्वारा मोगा-बरनाला रोड पर गांव बुघीपुरा के पास चक्का जाम करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। 

इस दौरान मजदूरों ने घोषणा की कि जितनी देर मजदूरों की लटकती मांगों का हल नहीं किया जाता उतनी देर संघर्ष को जारी रखा जाएगा। धरने को संबोधित करते जत्थेबंदी के नेता भरपूर सिंह रामा ने कहा कि केन्द्र व पंजाब सरकार पर पिछले 60 सालों से राज करती सरकारों ने हमेशा ही दलित वर्ग से झूठे वायदे करके वोटें हासिल की हैं, जबकि किसी सरकार ने भी दलितों की सुध तक नहीं ली। इस मौके पर जिला महासचिव दलजीत सिंह रोडे, सुरजीत सिंह डाला, गुरचरण सिंह मैहना, पूर्ण सिंह बुघीपुरा, गुरमेल सिंह तखानवध मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News