घर के आगे खड़ा होने से रोका तो तेजधार हथियारों से किया हमला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 10:29 AM (IST)

मोगा (आजाद): गांव कपूरे निवासी छिंदर कौर को घर के आगे खड़ा होने से रोकना उस समय महंगा पड़ा, जब कुछ व्यक्तियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसे मैडीकल कालेज फरीदकोट दाखिल करवाया गया। मैहना पुलिस द्वारा छिंदरपाल कौर पत्नी चमकौर सिंह के बयानों पर इकबाल सिंह उर्फ पाल, उसके भाई चरणजीत सिंह उर्फ चरणा व मां गुरदेव कौर निवासी गांव कपूरे के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस को दिए शिकायत पत्र में छिंदरपाल कौर ने कहा कि आरोपी इकबाल सिंह उर्फ पाल हमारे घर के सामने खड़ा रहता था। मैंने उन्हें कई बार समझाने का प्रयास किया और कहा कि हमारे घर के आगे न खड़ा हो। इसी बात को लेकर वह मेरे साथ रंजिश रखने लगा। इसी रंजिश के चलते आरोपी वहां आ धमके और इकबाल सिंह ने मेरे ऊपर जान से मार देने की नियत से तेजधार किरच से हमला कर दिया। मुझे सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया, जहां डाक्टरों ने मेरी नाजुक हालत को देखते हुए गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कालेज फरीदकोट रैफर कर दिया। इस मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार सतनाम सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

Anjna