गली व नाली में मिले गुटका साहिब के अंग

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 05:37 PM (IST)

मोगा (आजाद/गोपी): श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित मोगा में सिख संगत द्वारा नगर कीर्तन निकाला जा रहा था, जब यह नगर कीर्तन शहर के सोढय़िा वाला मोहल्ले के नजदीक पहुंचा तो कीर्तन का नेतृत्व कर रहे 5 प्यारों की नजर गली तथा नाली में पड़े गुटका साहिब के अंगों पर गई। 

उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी झाड़ू सेवा कर रहे मनप्रीत को दी। इस उपरांत नगर कीर्तन के साथ चल रहे पुलिस मुलाजिमों ने इस घटना की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक एवं उच्चाधिकारियों को दी।घटना उपरांत सिख भाईचारे में रोष पाया जा रहा है। सत्कार कमेटी के नेताओं ने प्रगट सिंह, हरदीप सिंह, बलजीत सिंह तथा बाबा अर्शदीप सिंह के नेतृत्व में जोगिंद्र सिंह चौक में धरना लगाकर नारेबाजी की।

कमेटी सदस्यों ने अंग एकत्रित करके रुमाला साहिब में रखे। डी.एस.पी. कुलजिंद्र सिंह, सिटी मोगा के एस.एच.ओ. जगतार सिंह ने मौके पर पहुंचकर धरने को समाप्त करवाया। पुलिस अधीक्षक अमरजीत सिंह बाजवा ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों से भी सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News