भिंडर खुर्द के वार्ड नंबर-5 ने किया छप्पड़ का रूप धारण

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:16 AM (IST)

मोगा (गोपी): पंजाब सरकार द्वारा आए दिन गांवों के विकास के ढिढोरे पीटे जा रहे हैं। वहीं यह बात बिल्कुल सफेद हाथी साबित हुई, जब हलका धर्मकोट के अंतर्गत आते गांव भिंडर खुर्द के वार्ड नंबर-5 की तर्सयोग्य हालत देखी गई क्योंकि गांव की गलियों, नालियों के गंदे पानी के निकास का कोई योग्य प्रबंध न होने के कारण गांव का गंदा पानी वार्ड नंबर-5 में एकत्रित हुआ पड़ा है। वहीं यहां से गुजरने वाले राहगीर व स्कूली विद्यार्थियों के लिए बड़ी परेशानी साबित हो रही है। ऊपर से पड़ रही गर्मी के चलते पानी भी बदबू मार रहा है तथा मच्छरों की भरमार है, जिससे भयानक बीमारियां फैलने का डर है। गौरतलब है कि यहां दोनों गांवों भिंडर कलां व भिंडर खुर्द का एक संयुक्त कन्या हाई स्कूल होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को रोजाना यहां से निकलने में समस्या पेश आती है।

सरपंच व समूह पंचायत के ध्यान में लाया जा चुका है मामला
इस संबंधी गांव निवासी बिक्कर सिंह, जसवीर सिंह, प्रताप सिंह, दर्शन सिंह, पूर्व सरपंच कृपाल दास, लखवीर सिंह गोल्डी, रमना कबड्डी खिलाड़ी, सरदारा सिंह, नसीब कौर, हरदेव सिंह, सुखदेव सिंह, कैप्टन बलवीर सिंह आदि ने कहा कि यह मामला कई बार गांव भिंडर खुर्द के सरपंच व समूह पंचायत के ध्यान में लाया गया, लेकिन किसी भी पंचायत के नुमाइंदे ने उनकी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब दोबारा चुनाव आने के चलते विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों ने फिर से उन्हें सब्जबाग दिखाने शुरू कर दिए हैं, लेकिन हम किसी की भी बातों में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि हम उस उम्मीदवार को ही समर्थन देंगे जो उनकी काफी समय से लंबित पड़ी मांगें पूरी करेगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंधित हो। इस मौके पर गांव निवासी उपस्थित थे।

bharti