भाकियू एकता उगराहां ने पराली को आग लगाकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 09:52 AM (IST)

मोगा (गोपी): भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने जिला वित्त सचिव बलौर सिंह घलकलां के नेतृत्व में गांव तलवंडी भंगेरिया व घलकलां में पराली को आग लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला वित्त सचिव बलौर सिंह ने कहा कि सरकार ने खेतों में पराली को संभालने के लिए कोई पक्का हल नहीं निकाला और न ही राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) के फैसले अनुसार 5 एकड़ तक जमीन वालों को 5 हजार रुपए व 5 एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को 15 हजार रुपए में पराली को संभालने वाले औजार देने का कोई प्रयास नहीं किया।

उन्होंने कहा कि किसानों को पराली जलाने का कोई शौक नहीं है। इस अवसर पर लखवीर सिंह किशनपुरा, बलवीर सिंह किशनपुरा, सुखदेव सिंह, महेन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, जुगराज सिंह तलवंडी भंगेरिया, भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के साथी सुरेन्द्र सिंह, सुखविंदर सिंह, सुलखन सिंह, हरभजन सिंह, गुरमेल सिंह, अजय सिंह, मलकीत सिंह काहन सिंह वाला, गुरमेल सिंह रत्तियां आदि कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

bharti