मोगा में काला पीलिया का कहर, रोज होते हैं करीब 40 से 50 लोग बीमार

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 03:04 PM (IST)

मोगा(विपन): मोगा जिले के अधीन आते कई गांव काला पीलिया से प्रभावित हैं। जानकारी के मुताबिक इस बीमारी से पीड़ित रोजाना करीब 40 से 50 मरीज सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं। 

मरीजों ने बताया कि काला पीलिया का पता चलते ही वह अस्पताल में भर्ती हो गए और डाक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। डाक्टरों के अनुसार 3 महीने दवाई खाने के बाद यह बीमारी ठीक हो जाएगी। काला पीलिया ऐसा वायरस है जो खून के इंफेक्शन से जिगर तक पहुंचता है। इसके कारण जिगर में सूजन हो जाती है और वह सही ढंग से काम नहीं करता। डा. साहिल गुप्ता ने कहा कि काला पीलिया के मरीजों को दवाएं बिल्कुल मुफ्त दीं जातीं हैं। उन्होंने इस बीमारी के लक्षणों के बारे में भी बताया।

Edited By

Sunita sarangal