4000 रुपए रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 09:15 AM (IST)

मोगा (आजाद): पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रिश्वतखोरी के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली जब विजीलैंस ब्यूरो मोगा ने एक राजस्व पटवारी को 4 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। इस संबंधी कथित आरोपी के खिलाफ थाना विजीलैंस ब्यूरो फिरोजपुर में अलग-अलग धाराओं तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

क्या है मामला
विजीलैंस ब्यूरो मोगा के डी.एस.पी. रछपाल सिंह अनुसार गांव घल्लकलां निवासी जतिंद्र पाल सिंह ने अपनी साढ़े 4 एकड़ जमीन पर अपने भाई सुखविंद्र सिंह तथा माता जसविंद्र कौर के नाम पर केनरा बैंक से 4-4 लाख रुपए की 3 लिमिटें बनवाई थीं। उक्त रजिस्ट्रियां को मंजूर करवाने के लिए अपने गांव घल्लकलां में तैनात राजस्व पटवारी छिंद्र सिंह निवासी गांव लंडे (समालसर) से 5 दिन पहले कहा था जिस पर राजस्व पटवारी ने कथित तौर पर 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जिसके चलते किसान जतिंद्रपाल सिंह पुत्र सुखपाल सिंह ने विजीलैंस ब्यूरो मोगा से संपर्क किया और कहा कि राजस्व पटवारी छिंद्र सिंह 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है लेकिन हमारा सौदा 4 हजार रुपए में तय हो गया है।

क्या हुई कार्रवाई
डी.एस.पी. रछपाल सिंह, प्रदीप कुमार जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी मोगा तथा जसवीर सिंह उप-मंडलाधिकारी मंडी बोर्ड मोगा व सुखविंद्र सिंह गवाह को साथ लेकर राजस्व पटवारी द्वारा बनाए गए उसके प्राइवेट कार्यालय में पहुंचे और जैसे ही जतिंद्रपाल सिंह ने 4 हजार रुपए रिश्वत के राजस्व पटवारी छिंद्र सिंह को दिए तो हमने उसे तुरंत रंगे हाथ दबोच लिया। डी.एस.पी. ने बताया कि उक्त मामले की अग्रिम जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद कथित आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

Anjna