मोगा में भारत बंद का आह्वान रहा बेअसर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 11:09 AM (IST)

मोगा(गोपी राऊंके): तेल कीमतों के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा दिया गया भारत बंद का आह्वान मोगा शहर में बेअसर रहा। चाहे कांग्रेसी नेताओं ने 2 दिन पहले ही बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से सहयोग की मांग की थी, लेकिन फिर भी लोगों ने इस संबंधी कोई विशेष उत्साह नहीं दिखाया। पूरा दिन बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे।

शहर के मुख्य बाजार के अलावा प्रताप रोड, अमृतसर रोड, लुधियाना रोड, अकालसर रोड, बाग गली, कैंप मार्कीट सहित अन्य स्थानों पर सारी दुकानें खुली रहीं, लेकिन गांवों में से ग्राहकों के कम आने के चलते दुकानदार पहले की तरह कुछ खाली बैठे ही दिखाई दिए, जिस कारण दुकानदारों को आर्थिक नुक्सान जरूर झेलना पड़ा। दूसरी तरफ सुबह से लेकर बस सेवा प्रभावित रहने के चलते कुछ स्थानों पर सवारियों के परेशान होने की खबरें मिली हैं, लेकिन सुबह 11 बजे के उपरांत जब बाजार पूरी तरह से खुल गए तो पहले की तरह बसें भी सड़कों पर दौड़ती नजर आईं।

bharti