कैप्टन सरकार ने लिया मजदूर विरोधी फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 12:42 PM (IST)

बाघापुराना (राकेश): ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब द्वारा मजदूरों की बिजली यूनिट माफी काटने तथा उखाड़े मीटर वापस लगवाने सहित बिलों का बकाया खत्म करने के खिलाफ समालसर एस.डी.ओ. दफ्तर के सामने रोष धरना लगाकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब के जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह सिंघावाला, जिला सचिव मंगा सिंह वैरोके, ब्लाक सचिव बलकार सिंह समालसर ने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने सत्ता में आते ही मजदूरों की 400 यूनिट बिजली माफी खत्म कर दी, जिस कारण मजदूरों में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो 400 यूनिट माफी मेहनतकश लोगों ने संघर्ष करके बादल सरकार दौरान प्राप्त की, अब कैप्टन सरकार ने उसे खत्म करके मजदूर विरोधी फैसला लिया है। एक तरफ पंजाब की कैप्टन सरकार ने पूंजीपतियों को 374 करोड़ रुपए सबसिडी दी तथा दूसरी तरफ मजदूरों के धड़ाधड़ बिजली कनैक्शन काटे जा रहे हैं, जिसका ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब विरोध करती है।

क्या हैं मुख्य मांगें
दलित मजदूरों की 400 यूनिट की माफी काटने की नीति खत्म की जाए तथा काटी माफी बहाल की जाए।
मजदूरों के उखाड़े बिजली मीटर वापस लगाए जाएं तथा बिल बकाया खत्म किए जाएं।
दलित मजदूरों को डाले जुर्माने रद्द किए जाएं तथा उनके घरों में पुन: कनैक्शन बहाल किए जाएं।
जरूरतमंद गरीब परिवारों के घरों में फ्री बिजली मीटर जल्द से जल्द लगाए जाएं।

कौन-कौन थे उपस्थित
इस प्रदर्शन में मेजर सिंह समालसर, मंगा सिंह, हरबंस सिंह समालसर, बोहड़ सिंह, सुखमन्द्र सिंह, हरचरण कौर, सुखदीप कौर, छिंदर कौर, रानी कौर, भोली कौर, बलजिंद्र कौर, बंत कौर, हरबंस कौर, कर्मजीत कौर व मलकीत सिंह आदि उपस्थित थे।
 

bharti