पराली को आग लगाने वाले 14 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 06:12 PM (IST)

मोगा(आजाद): पंजाब सरकार की ओर से लगाई पाबंदी के बावजूद किसानों द्वारा अपने खेतों में पराली को आग लगाने का सिलसिला नहीं थम रहा। जिला मोगा के डिप्टी कमिश्नर द्वारा भी आए दिन सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे किसानों को पराली को आग लगाने से रोके ताकि वातावरण प्रदूषित न हो सके। जिले में सैकड़ों किसानों के खिलाफ सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हो चुके हैं। कई जागरूक किसानों तथा समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भी किसानों को पराली को आग न लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कई गांवों में किसानों द्वारा पराली को आग न लगाने का फैसला भी किया गया है, लेकिन फिर भी कई किसान सरकारी आदेशों की सरेआम उल्लंघना कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार थाना बाघापुराना के नायबतहसीलदार सुखचरन सिंह की शिकायत पर मोगा जिले के थाना समालसर के अंर्तगत पड़ते अलग-अलगा गांवों के 14 किसानों जैसे गुरदेव सिंह, जगजीत सिंह, सुरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, जरनैल सिंह, रूप सिंह, सेवक सिंह, यादविन्द्र सिंह, तेजिन्द्र सिंह निवासी गांव रोडे के खिलाफ मामले दर्ज हुए उक्त मामले की जांच सहायक थानेदार बसंत सिंह द्वारा की जा रही है। इसी तरह नानक सिंह, चंद सिंह, अंग्रेज सिंह, कुलदीप सिंह, चमकौर निवासी गांव समालसर के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News