नदीननाशकों के सैंपल फेल होने का मामला, इस तारीख को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 10:40 AM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): नई दाना मंडी स्थित खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारी के भाई की दुकान धालीवाल पैसेट कंट्रोल से भरे गए नदीननाशकों के सैंपल फेल होने के मामले की री-सैंपलिंग के लिए डीलर रंजीत सिंह द्वारा इसकी मंजूरी के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

इस मामले की सुनवाई 8 अगस्त को होनी है। वहीं दूसरी तरफ गत दिवस हलके की समस्या सुनने की चलाई गई मुहिम के तहत जब हलका विधायक डा. अमनदीप अरोड़ा गांव ददाहूर पहुंची तो किसान नेता लवजीत सिंह ददाहूर ने किसानी लूट का यह मामला उनके समक्ष उठाते हुए पिछले 5 सालों दौरान जिले के समूचे डीलरों से भरे गए सैंपलों समेत अन्य मामलों की विजीजैंस ब्यूरो द्वारा जांच की मांग की। किसान नेता ने विधायक के ध्यान में लाया कि जब खेतीबाड़ी अधिकारियों के नजदीकियों की डीलरशिप वाली दुकानों से ही किसानों को सही सामान नहीं मिल रहा तो फिर अन्य डीलरों से क्या उम्मीद की जा सकती है।

किसानों की हर संभव सहायता की जाएगी : एड. शर्मा

इस संबंधी जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व इस मामले की पैरवी कर रहे राजपाल शर्मा ने कहा कि मामले को पूरी तैयारी के साथ अदालत में उठाया जाएगा। किसानी पक्ष के तौर पर वह अदालत में पेश होंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की कानूनी पक्ष से हर संभव सहायता की जाएगी और उनकी लूट को हर हाल में बंद करवाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News