गर्मी का प्रकोप बढ़ा, स्वास्थ्य विभाग बेखबर

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 10:30 AM (IST)

मोगा(गोपी राऊंके): दिनों-दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस गर्मी से पंजाब का कोई भी हिस्सा बचा नहीं है। पंजाब में आज से गर्मी का प्रकोप बेहद बढ़ गया है। इस प्रक्रिया के तहत जहां दोपहर के समय बाजारों में कफ्र्यू जैसी स्थिति बनने लगी है, वहीं लोग घरों में दिखाई दे रहे हैं। गर्मी के कारण बुजुर्गों से लेकर बच्चे तक हर कोई बुरी तरह प्रभावित है। यहां तक कि पशु-पक्षी भी गर्मी से बेचैन हैं।

गर्मी की बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई भी जागरूकता मुहिम नहीं चलाई है। शहर में जिस तरह गर्मी बढ़ रही है, उसी तरह शहर के विभिन्न स्थानों पर आसमान के नीचे खाद्य पदार्थ बेचने वाले आम दिखाई दे रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन पर स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कानून लागू नहीं होता है। आसमान के नीचे बिक रहे खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो रहे हैं।

Anjna