कार व स्कूटर की टक्कर में बच्चे की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 12:37 PM (IST)

मोगा (आजाद): बाघापुराना के कालेके रोड पर तेज रफ्तार कार व स्कूटर के मध्य हुई जबरदस्त टक्कर में सेवक सिंह व उसका बेटा गुरलाल सिंह बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि दूसरा 8 वर्षीय बेटा हरजीत सिंह की मौत हो गई। बाघापुराना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार चालक सहित 3 व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार सेवक सिंह पुत्र नामदार सिंह निवासी गांव कालेके जो मेहनत-मजदूरी का काम करता है, गत देर रात्रि अपने 2 बच्चों गुरलाल सिंह व हरजीत सिंह को साथ लेकर अपने स्कूटर पर दूध लेने के लिए गांव कालेके से बाघापुराना आ रहा था।

जब वह बाघापुराना के वेयर हाऊस के स्टोरों के पास पहुंचे तो बाघापुराना की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक स्विफ्ट कार ने उनको टक्कर मार दी, जिस पर वे तीनों पिता-पुत्र घायल हो गए। इस दौरान उनका भाई छिंदर पाल सिंह व अन्य लोग वहां पहुंच गए। कार चालक ने एक्सीडैंट के बाद भगाने का प्रयास किया तो उसकी कार थोड़ी दूर जाकर पंक्चर हो गई तथा वह कार छोड़कर भाग गया।

कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तीनों घायल पिता-बेटों को सिविल अस्पताल मोगा लाया गया, जहां हरजीत सिंह (8) की मौत हो गई।हादसे का पता चलने पर बाघापुराना के डी.एस.पी. सुखदीप सिंह, थाना प्रभारी जंगजीत सिंह तथा एडीशनल थाना प्रभारी मंगल सिंह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे तथा जांच के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की।

swetha