फर्श पर बच्चे को जन्म देने का मामलाः सेहत मंत्री के आदेशों पर 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 09:02 AM (IST)

मोगा(संदीप) : सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में गत दिवस तड़कसार लेबर रूम के बाहर फर्श पर ही बच्चे को जन्म देने का मामला सेहत मंत्री के साथ-साथ राष्ट्रीय महिला कमीशन की मैंबर राजुबिन देसाई के पास भी पहुंच गया है। सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन मोगा को जांच कमेटी गठित करने के आदेश जारी किए हैं।

उन्होंने सिविल सर्जन को कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वह उनको सस्पैंड तक कर सकते हैं। उन्होंने एस.एम.ओ. डा. राजेश अत्तरी से भी इस मामले संबंधी जवाब मांगा है। सिविल सर्जन डा. हरिन्द्रपाल सिंह ने सेहत मंत्री के निर्देशानुसार तुरंत 4 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। शुक्रवार को जांच कमेटी ने जच्चा-बच्चा वार्ड में दाखिल पीड़िता अमनदीप कौर तथा उसके पारिवारिक मैंबरों के साथ मामले संबंधी बातचीत की, वहीं ड्यूटी स्टाफ से भी पूछताछ की। उधर फर्श पर जन्म लेने वाले बच्चे को सांस लेने में पेश आ रही समस्या को देखते हुए सावधानी के तौर पर फरीदकोट के मैडीकल कालेज में रैफर किया गया है।

ये हैं जांच कमेटी के मैंबर

  •  डा. जसवंत सिंह, सहायक सिविल सर्जन।
  •  डा. रूपिन्द्र कौर, जिला  परिवार योजना अफसर।
  •  डा. हरिन्द्र  शर्मा, जिला टीकाकरण अफसर।
  •  डा. नीरज भगत, महिला रोग विशेषज्ञ। 

swetha