‘संविधान बचाओ-देश बचाओ’ के नारे लगाकर कम्युनिस्ट पार्टियों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 12:32 PM (IST)

निहाल सिंह वाला/बिलासपुर (बावा/जगसीर): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा 6 दिसम्बर, 1992 के हुए बाबरी मस्जिद कांड तथा देश भर में पैदा किए साम्प्रदायिक माहौल के खिलाफ आज संविधान बचाओ-देश बचाओ के नारे में कामरेड गुरबख्श सिंह धूड़कोट भवन निहाल सिंह वाला में पार्टी के जुझारू साथियों का विशाल इकट्ठ किया गया तथा बाजार में रोष मार्च निकाला गया।  इस इकट्ठ  को संबोधित करते कामरेड कुलदीप भोला जिला सचिव मोगा (सी.पी.आई.) ने कहा कि बाबरी मस्जिद को तोडऩे से पहले जहां लाल कृष्ण अडवानी की अगुवाई में रथयात्रा चलाकर भाजपा ने साम्प्रदायिक  माहौल पैदा किया था, वहीं उसके बाद लगातार इसमें बढ़ौतरी करके आर.एस.एस. व अन्य साम्प्रदायिक  जत्थेबंदियों की ओर से 2014 में भाजपा की सरकार बनाने के बाद माहौल को और घिनौना तथा खतरनाक बना दिया गया है। इस दौरान सिर्फ गौ प्रेम के नाम पर ही बेगुनाह लोगों का कत्ल किया जा रहा है।

इस मौके पर कामरेड बलविन्द्र सिंह बुध सिंह वाला व कामरेड सुखदेव भोला ने कहा कि साम्प्रदायिक ता के इस दौर दौरान बुद्धिजीवी वर्ग के अनेक लेखक तर्कशील साथी इस केन्द्र सरकार के गुंडों की ओर से शहीद कर दिए गए तथा अपने  हिंदुत्वी एजैंडे को लागू करते हुए बहुत सारे विरोध करने वाले नेताओं को शहरी नक्सली करार देकर झूठे मुकद्दमों में फंसाया जा रहा है।इस अवसर पर कामरेड महेन्द्र सिंह धूड़कोट, जोगिन्द्र सिंह तख्तूपुरा, कामरेड जगजीत सिंह ब्लाक सचिव (सी.पी.आई.), सतवंत खोटे, मुकंद सिंह कुस्सा, मलकीत दीदारेवाला, महेन्द्र तख्तूपुरा, बीबी राजविन्द्र कौर ब्लाक समिति मैंबर, जसवीर बिलासपुर पंच, जसविन्द्र कौर पंच आदि ने बाजारों में साम्प्रदायिकता विरुद्ध रोष भरपूर प्रदर्शन किया।

bharti