सी.पी.एफ. इम्प्लाइज यूनियन सांसद के घर समक्ष कल करेगी हड़ताल

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 11:40 AM (IST)

मोगा (गोपी): आज नेचर पार्क मोगा में सी.पी.एफ. इम्प्लाइज यूनियन जिला मोगा की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष हर्ष कुमार गोयल और मुख्य सलाहकार मनमीत सिंह राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हर्ष गोयल ने बताया कि 28 अक्तूबर को फरीदकोट हलके से सांसद साधू सिंह के घर के बाहर एक दिवसीय हड़ताल सी.पी.एफ. इम्प्लाइज यूनियन करेगी। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2004 के बाद कर्मचारियों को उनकी पैंशन के संवैधानिक अधिकार से वंचित कर दिया गया है, जिससे उनके भविष्य पर एक भारी संकट पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय से सभी प्रकार के पदों पर काम करने वाले कर्मचारी पुरानी पैंशन की बहाली के लिए एक साथ संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई भी सकारात्मक कदम पुरानी पैंशन बहाली के संबंध में उठाए नहीं गए हैं। इसके विरुद्ध संघर्ष करते हुए 28 अक्तूबर को भारत भर में सभी सांसदों का भारी घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी करना आने वाले समय में सरकारों को बहुत महंगा पड़ सकता है। बैठक में जसविंद्र सिंह निहाल सिंह वाला, रुसिंद्र सिंह, स्वर्णजीत सिंह, रमेश खुराना, बूटा सिंह, आदर्श शर्मा, रंजीत सिंह, गुरजंट सिंह, अमरदीप पाल शर्मा, जसवीर सिंह, जगसीर सिंह आदि उपस्थित थे।
 

bharti