आरोपी को काबू करने गए पुलिस कर्मियों पर हमला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 01:34 PM (IST)

बधनी कलां(बब्बी): गांव मीनियां में एक लूटपाट के पुराने मामले में आरोपी को काबू करने गई लोपो चौकी की पुलिस पार्टी पर घर वालों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। इसमें 1 हवलदार व 1 सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए, जिनको ढुडीके के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। थाना बधनी कलां के प्रभारी इंस्पैक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि गांव मीनियां निवासी लखवीर सिंह उर्फ लक्खा पुत्र महेन्द्र सिंह ने 13 सितम्बर, 2017 को शराब के एक ठेकेदार भारत भूषण पुत्र जगदीश चंद्र निवासी अबोहर जिला फाजिल्का की गाड़ी को अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर उससे जबरदस्ती पैसे छीन लिए थे।

इस संबंधी पीड़ित की शिकायत पर थाना बधनी कलां में 14 सितम्बर, 2017 को इसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया था, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। पुलिस पार्टी जब भी इसके घर जाती तो खाली हाथ वापस आ जाती थी। गत दिवस पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लखवीर सिंह उर्फ लक्खा गांव मीनियां में अपने घर में है। 

पुलिस ने सुबह के समय की रेड
लोपो पुलिस चौकी इंचार्ज पूर्ण सिंह ने हवलदार बूटा सिंह व सिपाही गुरप्यार सिंह के साथ सुबह के समय घर में रेड की तो पुलिस पार्टी को देखकर आरोपी ने घर में रखे हुए खूंखार कुत्ते खोलकर पुलिस पार्टी की तरफ छोड़ दिए तथा खुद भागकर एक कमरे में घुस गया। इस दौरान उसने अपने घर की महिलाएं जिनमें उसकी 3 लड़कियां तथा माता को पुलिस पर हमला करने के लिए ऊंची आवाज में शोर मचाना शुरू कर दिया। उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करते ही लखवीर सिंह लक्खा ने भी कमरे में से बाहर निकलकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें हवलदार बूटा सिंह व सिपाही गुरप्यार सिंह गंभीर घायल हो गए। 

थाना प्रभारी को दी घटना की सूचना
थाना प्रभारी पूर्ण सिंह द्वारा इसकी सूचना तुरंत थाना बधनी कलां में दी गई और पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद आरोपी लखवीर सिंह उर्फ लक्खा को काबू कर लिया गया, जबकि उसकी 3 लड़कियां तथा माता घर छोड़कर भाग गईं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लखवीर सिंह उर्फ लक्खा पुत्र महेन्द्र सिंह, उसकी 3 लड़कियां व माता के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने व सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने के आरोपों अधीन हवलदार बूटा सिंह के बयानों पर धारा 307, 353, 186, 332, 148, 149 अधीन मामला दर्ज कर लिया गया तथा अगली कार्रवाई थानेदार पूर्ण सिंह द्वारा अमल में लाई जा रही है।
 

Anjna