कैप्टन सरकार ने पैट्रोल-डीजल के दाम कम करके लिया ऐतिहासिक फैसला : विधायक बराड़

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 03:20 PM (IST)

बाघापुराना(राकेश): पंजाब में कैप्टन सरकार ने पैट्रोल 5 रुपए व डीजल 1 रुपए प्रति लीटर कम किए जाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। विधायक दर्शन सिंह बराड़ ने कहा कि पहले कर्ज के बोझ तले दबे किसानों को बाहर निकालने के लिए किस्तों द्वारा कर्जे माफ किए। उन्होंने कहा कि किसानी को प्रफुल्लित करने के लिए डेयरी व्यवसाय जहां शुरू करवाया, वहीं नई नौकरियां दीं तथा आशीर्वाद स्कीम के लिए फंड जारी किया।

विधायक ने कहा कि गत 10 वर्ष राज करने वाली बादल सरकार ने पंजाब की तरक्की, खुशहाली व विकास के लिए एक भी फैसला नहीं लिया, जिस कारण पंजाब को नामोशी का सामना करना पड़ा। उन्होंने स्थानीय कस्बा की बात करते कहा कि शहर के लिए अकाली सरकार ने नया पैसा भी विकास के लिए नहीं दिया था, बल्कि नगर कौंसिल के गत कार्यों का भुगतान भी नई कौंसिल ने किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News