डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए रखें साफ-सफाई : डी.सी.

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 01:35 PM (IST)

मोगा (गोपी): मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत आम लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर डी.पी.एस. खरबंदा ने कहा कि डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए जिले के लोग आसपास की साफ-सफाई को यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत बढिय़ा समाज का निर्माण संभव हो सकता है। 
डी.सी. ने जिले के समूह नागरिकों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को हिदायत की कि वे अपने घरों व दफ्तरों में लगाए गए कूलरों व गमलों की सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई करवानी यकीनी बनाएं।

उन्होंने कहा कि पानी की टैंकियों को मुकम्मल रूप में ढकना जरूरी बनाया जाए ताकि किसी भी टैंकी में मच्छर प्रवेश न हो सके। डी.सी. ने कहा कि यह भी यकीनी बनाया जाए कि घरों के नजदीक या दफ्तर में किसी भी जगह पर पानी खड़ा न होने दिया जाए। उन्होंने कहा कि आसपास या छत पर टूटे हुए गमले, बर्तन, कबाड़, टायर आदि न पड़े हों, जिनमें बारिश का पानी एकत्रित हो सके। सप्ताह के हर शुक्रवार को ड्राई-डे मनाते हुए कूलरों, फ्रिजों आदि को साफ करना यकीनी बनाया जाए तथा पानी की निकासी के प्रबंध का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

bharti