14 घरों में से मिला डेंगू का लारवा

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 10:12 AM (IST)

मोगा (सदीप/बिंदा): एवरी फ्राई डे-ड्राई डे के तहत स्वास्थ्य विभाग मोगा द्वारा मोगा शहर के मटांवाला वेहड़ा समेत कई गलियों में पानी के स्त्रोतों की जांच की गई। हैल्थ सुपरवाइजर महेन्द्रपाल लूंबा के नेतृत्व में जांच कर रही टीम को मटांवाला वेहड़ा में 14 घरों में से काफी मात्रा में डेंगू का लारवा मिला, जिसको मौके पर दवाई डालकर नष्ट कर दिया गया।

 

टीम ने आसपास के घरों के लोगों को इकट्ठा करके लारवे का डैमो भी दिया, ताकि लोग पानी के स्त्रोतों में खुद आसानी से लारवे की पहचान कर सकें तथा उसको समय रहते नष्ट कर सकें। इस मौके पर हैल्थ सुपरवाइजर महेन्द्र पाल लूंबा ने पोर्टेबल स्पीकर के माध्यम से लोगों को लारवे की पहचान करने तथा उसको नष्ट करने के ढंगों बारे जानकारी दी। उन्होंने इस मौके लोगों को ड्राई-डे एक्टीविटी बारे जानकारी देते बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को घरों में मौजूद पानी के स्त्रोतों की जांच करें, कूलरों, फ्रिजों की ट्रे को प्रत्येक सप्ताह खाली करके कपड़ा मारकर सुखाएं, घरों की छतों पर पड़े खाली बर्तनों तथा टायरों आदि को खाली करके ढककर रखने की सलाह दी।  
 

swetha