7 कूलरों में मिला डेंगू का लारवा, मौके पर करवाया नष्ट

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 04:23 PM (IST)

मोगा (संदीप): आम नागरिकों को डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज पी.एस.पी.सी.एल. दफ्तर मोगा के सारे दफ्तरों व रिहायशी क्वार्टरों की जांच की गई। हैल्थ सुपरवाइजर महेन्द्र पाल लूंबा के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई जांच दौरान 7 कूलरों में डेंगू का लारवा पाया गया, जिसको मौके पर नष्ट करवाया गया तथा पानी के सारे स्त्रोतों की सफाई करवाई गई।

 

इस अवसर पर हैल्थ सुपरवाइजर महेन्द्रपाल लूंबा द्वारा सभी कर्मियों को अपने घरों व दफ्तरों में हर सप्ताह पानी में लारवे को चैक करने, डेंगू सीजन के दौरान टायरों व कबाड़ के अन्य सामान में पानी खड़ा न होने तथा हर सप्ताह अपनी दुकानों की जांच कर सफाई करवाने के लिए कहा। इस मौके पर कलैक्टर वपिंद्र सिंह व हैल्थ सुपरवाइजर परमजीत सिंह उपस्थित थे।

Punjab Kesari