सर्दी का प्रकोपः ओलावृष्टि ने गिराया तापमान का ग्राफ

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 02:00 PM (IST)

मोगा(गोपी राऊके): मालवा इलाके में गत आधी रात से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण जहां सर्दी का प्रकोप एकदम बढ़ गया है, वहीं इसके साथ ही चली तेज हवाएं तथा ओलावृष्टि के कारण तापमान का ग्राफ नीचे गिर पड़ा है। गत रात्रि 2 बजे के करीब मालवा इलाके के  मोगा शहर सहित जिले भर में शुरू हुई बारिश से लगातार 15 से 20 मिनट तक हुई ओलावृष्टि ने धरती पर सफेद रंग की चादर बिछा दी। खेती माहिर बताते हैं कि हल्की ओलावृष्टि के चलते हाड़ी की मुख्य फसल गेहूं का तो कोई नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन सरसों, हरे चारे समेत हाड़ी की अन्य फसलों को जरूर कुछ नुक्सान पहुंचा है। खेती माहिर बताते हैं कि आलुओं की अगेती फसल का ज्यादा नुक्सान है। 

आलुओं की फसल के खराब होने का अंदेशा
गांव बुट्टर कलां के किसान हरि सिंह का बताना था कि अगेती आलुओं की फसल का चुगाई का समय बिल्कुल नजदीक आ गया है, जिस कारण अब पड़ रही बारिश से फसल में पानी भर गया है तथा फसल के गीला होने से इसके खराब होने का अंदेशा है। उन्होंने बताया कि पहले ही आलुओं की फसल के काश्तकार मंदी की मार झेल रहे हैं तथा अब पड़ रही बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर ही पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि बारिश इसी तरह और होती है, तो आलुओं की फसल के और भी नुक्सान का अंदेशा है।

Anjna