पैसों के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में पिता-पुत्र से मारपीट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 01:34 PM (IST)

मोगा (आजाद): पैसों के लेन-देन के मामले को लेकर हुए लड़ाई-झगड़े में दविंद्र सिंह व उसके बेटे हरप्रीत सिंह को हथियारबंद व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल किए जाने का पता चला है, जिन्हें सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया। इस संबंध में थाना सिटी साऊथ पुलिस द्वारा चंदू बजाज, शेखर बजाज निवासी अहाता बदन सिंह मोगा व 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


पुलिस को दिए शिकायत पत्र में दविंद्र सिंह पुत्र दरबारा सिंह ने कहा कि वह टेलरिंग का काम करता है। मैंने चंदू बजाज व शेखर बजाज निवासी अहाता बदन सिंह मोगा से 3 लाख रुपए लेने थे, जिसका पंचायती तौर पर फैसला हुआ कि उक्त दोनों भाई उसे 10 हजार रुपए प्रति महीना देंगे। जब मैं उक्त पैसे लेने के लिए कबाड़ी बाजार स्थित उनकी दुकान पर गया तो उन्होंने कहा कि तुम घर चलो हम तुम्हें घर पर आकर पैसे देते हैं। इस पर कथित आरोपी जो हथियारों से लैस थे हमारे घर आ धमके और कहा कि तुमने दुकान पर आकर पैसे मांगे हैं और हमारी बेइज्जती हुई है। इतना कहते ही उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। जब मेरे बेटे ने छुड़ाने का प्रयास किया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले की जांच सहायक थानेदार कुलदीप सिंह द्वारा की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

swetha