ठंडे पकौड़ों को लेकर भिड़े कांग्रेसी वर्कर, हलवाई तेल से झुलसा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 10:12 AM (IST)

निहाल सिंह वाला/बिलासपुर (बावा, जगसीर): हलका निहाल सिंह वाला के गांव मीनियां में कांग्रेस पार्टी द्वारा चाय-पकौड़ों के लगाए लंगर दौरान वह आपस में हलवाई से भिड़ गए। बहसबाजी दौरान हलवाई के ऊपर गर्म तेल गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया।

सिविल अस्पताल निहाल सिंह वाला में उपचाराधीन हलवाई जगसीर सिंह पुत्र जुगराज सिंह निवासी रणसींह कलां की पत्नी सर्बजीत कौर व गुरप्रीत सिंह निवासी रणसींह कलां ने बताया कि जगसीर गांव मीनियां में कांग्रेस पार्टी के वर्करों द्वारा लगाए गए चाय-पकौड़ों के लंगर में हलवाई के तहत काम कर रहा था कि कुछ वर्करों द्वारा पकौड़े ठंडे होने पर एतराज किया गया। हलवाई ने बताया कि उसके द्वारा वर्करों कोसमझाया जा रहा था कि इसी बहसबाजी दौरान किसी शरारती वर्कर ने तेल वाली कड़ाही उलटा दी।

इस कारण तेल उसके ऊपर गिर आ गया और वह झुलस गया। हलवाई की पत्नी ने बताया कि वहां से गुजर रहे हलवाई साथी गुरप्रीत सिंह जो डेरा मक्खन दास से काम करके वापस आ रहा था, ने जगसीर सिंह को देखकर उसको सिविल अस्पताल निहाल सिंह वाला में दाखिल करवाया। इस दौरान अस्पताल में उपस्थित डा. मैडम राजवीर कौर ने बताया कि हलवाई का इलाज शुरू कर दिया गया है, जिसकी हालत खतरे से बाहर है।

swetha